![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में दिन-प्रतिदिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुलदार ने बीते 5 दिनों के अंदर 3 लोगों को जिसमें 2 महिला एवं एक पुरुष शामिल है अपना शिकार बना लिया। दरअसल बीते 13 जनवरी 2022 को दमुआढुंगा गांव की नंदी सनवाल काठगोदाम से लगे जंगल पर चारा लेने गई थी मगर घात लगाकर बैठा गुलदार उसे घसीटकर जंगल के अंदर तक ले गया और बड़ी मुश्किल से नंदी सनवाल का शव परिजनों को मिल पाया है।
तथा वहीं दूसरी तरफ बीते 15 जनवरी को रनसाली रेंज के जंगल में जानवरों के लिए घास लेने गई पिथौरागढ़ हाल निवासी नानकमत्ता ध्यानपुर की आरती चंद्र पत्नी रामचंद्र को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। तथा नत्थू लाल पुत्र धाकन सिंह निवासी बजुनियाहलदू कठघरिया को भी गुलदार ने नहीं छोड़ा तथा 17 जनवरी की दोपहर को गुलदार ने इन्हे भी अपना शिकार बना डाला।
गुलदार के आतंक के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है उन्होंने मांग की है कि या तो गुलदार को पकड़ा जाए या फिर उसे मरवा दिया जाए ग्रामीणों ने कहा कि जब महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था यदि तब ही उसे पकड़ लिया जाता तो नत्थू लाल बच सकता था। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गुलदार को नहीं पकड़ा गया तो वे आंदोलन करेंगे। क्योंकि गुलदार आए दिन किसी न किसी निर्दोष को अपना शिकार बना रहा है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)