बागेश्वर:- उद्यमिता योजना के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार….. डॉ. विवेक कुमार को बनाया गया नोडल अधिकारी

बागेश्वर में युवाओं को उद्यमिता योजना के तहत रोजगार मिलेगा। बता दें कि राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी में कार्यरत डॉक्टर विवेक कुमार को उच्च शिक्षा विभाग के देवभूमि उद्यमिता योजना का नोडल अधिकारी तथा मेंटर बनाया गया है।

राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में सरकार ने उद्यमिता स्टार्टअप एवं नवाचार इनोवेशन को बढ़ाने के लिए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से एमओयू किया है और देवभूमि में उद्यमिता योजना लागू की है। नोडल अधिकारी उद्यमिता प्रशिक्षण लेकर अब वापस लौट आए हैं और उनके अनुसार योजना के मुख्य उद्देश्य के अंतर्गत शिक्षकों, नीति- निर्माताओ, निवेशकों ,छात्रों और 18 से 45 वर्ष के अन्य लोगों में उधमशीलता के विषय पर जागरूकता बढ़ाना है वही छात्रों में उद्यमता के विकास के लिए उद्यमिता संस्थान केंद्र की स्थापना, सलाहकार समूह का गठन, देवभूमि उद्यमिता सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना, मेगा स्टार्टअप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आदि का आयोजन इसमें शामिल है। बता दे कि देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 50000 छात्रों को उद्यमिता और स्टार्टअप के लिए जागरूक करना व राज्य में 15000 नए उद्योगों की स्थापना रोजगार के नए अवसर पैदा करना तथा 350 शिक्षकों को जनता विकास के लिए प्रशिक्षण देना आदि इसके उद्देश्य है। इस दौरान 20 सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस केंद्रों की स्थापना भी होगी।