बागेश्वर – मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों व आगनवाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

बागेश्वर। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय छौना, आंगनबाड़ी केन्द्र छौना, जूनियर हाइ स्कूल पन्द्रहपाली, प्राथमिक विद्यालय पन्द्रहपाली तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पन्द्रपाली का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की मूलभूत आवश्यकताओं का जायजा लिया तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से संवाद किया गया और अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित विषयों पर बच्चों से सवाल पूछे तथा उनकी कॉपियाँ भी देखी, सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी व्यवस्थायें संतोषजनक पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की सराहना की तथा सभी को अपने जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वह्न करने के निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभार्थियों को दिये जाने वाले पूरक पोषाहार, पोषण ट्रैकर एप आदि की भी जांच की गयी।इस दौरान उनके साथ डॉ0 मंजूलता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास तथा सुनीता वर्मा, प्रभारी सीडीपीओ उपस्थित रहे।