कोरोना महामारी के कारण आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की रोड शो, रैलियों और जनसभा में प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस कारण सभी राजनीतिक दल डिजिटल प्रचार कर सकते हैं मगर डिजिटल प्रचार में जितना भी खर्चा आएगा उसकी जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के चुनावी खर्च वाले खंड में एक और नया कॉलम जोड़ दिया है। इस कॉलम के द्वारा उम्मीदवार के डिजिटल प्रचार पर आया हुआ खर्च प्रस्तुत किया जाएगा।
दरअसल पिछले चुनावो में भी डिजिटल प्रचार पर खर्च आता था मगर निर्वाचन आयोग ने पहली बार इस खर्चे के विवरण हेतु उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे के खंड में एक नया कॉलम जोड़ा है। कोरोना महामारी के चलते आगामी 22 जनवरी 2022 तक कोई भी राजनीतिक दल रोड शो, रैलियां और जनसभा नहीं कर सकता लेकिन वे अपना डिजिटल प्रचार कर सकता है। इसके लिए डिजिटल प्रचार में उम्मीवार का जितना भी खर्चा आएगा उसके विवरण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा एक अलग कॉलम बना लिया गया है।