राजनीति :- प्रधानमंत्री की देहरादून रैली में राज्यपाल की उपस्थिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल,

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है दिसंबर माह की शुरुआत से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है विगत 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी देहरादून में विजय संकल्प महारैली हुई जिसमें भाजपा ने दावा किया कि 100000 लोगों ने इस रैली में प्रतिभाग किया जबकि कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर खाली कुर्सियों की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि मोदी जी बोलते रहे लोग घरों को निकलते रहे,

वही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री की रैली को पूरी तरह राजनीतिक करार दिया उन्होंने कहा कि झंडे से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता मंच पर बैठा एक एक व्यक्ति राजनीतिक था ऐसे राजनीतिक कार्यक्रम में राज्यपाल की कार्यक्रम के आरंभ से अंत तक की उपस्थिति उनके पद की गरिमा पर गंभीर चोट है, हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी इस विषय पर कोई भी टिप्पणी नहीं आई है,