उत्तराखंड आकर अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों से की वोट की मांग

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड आए हुए है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में लोगों से यह कहा कि एक बार लोग आम आदमी पार्टी को वोट दे तो वे यह भरोसा दिलाते है, कि अगली बार कोई भी वोटर किसी और पार्टी को वोट नहीं देगा। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए भी काफी अच्छे कार्य किए है उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए उन्हें दिल्ली के 70 फ़ीसदी वोटो ने योगदान दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में ऑटो चालकों की इज्जत होती है तथा अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में ऑटो चालक अपना छोटा भाई मानते है। तथा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑटो पर लगे चार्ज को भी माफ कर दिया है। तथा दिल्ली में ऑटो चालकों को आरटीओ ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ते है। यदि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो यहां भी ऑटो चालकों को कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे सारा काम ऑनलाइन होगा यदि किसी को ऑनलाइन करने में असुविधा होती है तो कर्मचारी खुद उसके घर आएंगे। तथा उन्होंने कहा कि दिल्ली में मरीजों के इलाज का खर्चा सरकार उठाती है मरीजों को मुफ्त इलाज मिलता है तथा सरकारी स्कूल भी किसी प्राइवेट से कम नहीं है।

उन्होंने ऑटो चालकों से यह मांग की कि ऑटो को चालकों को अपने ऑटो के पीछे आम आदमी पार्टी का पोस्टर लगवाना होगा तथा ऑटो सवार लोगों को आम आदमी को वोट देने के लिए कंवेंस करना होगा। उन्होंने जनता से यह भी वादा किया है कि यदि एक बार जनता आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनाती है, तो वह यह भरोसा दिलाते है कि वोटर अगली बार से किसी और पार्टी को वोट नही देंगे।