मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका एवं मिनी कर्मचारी संगठन के कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है। कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना देकर सरकार से जल्द मानदेय बढ़ाने की मांग की। कहा कि जब तक सरकार मानदेय बढ़ाने की मांग को पूरा नहीं करेगी, आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा।संगठन की जिलाध्यक्ष भगवती जोशी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव से अल्प मानदेय में काम कर रही हैं। कोरोना काल में भी जान जोखिम में डालकर अग्रणी रहकर अपनी भूमिकाओं का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया। इसके बावजूद सरकार मानदेय बढ़ाने की मांग को अनदेखा कर रही है। लंबे समय से कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपये करने को लेकर संघर्ष कर रही है। कई बार ज्ञापन दिए, धरना-प्रदर्शन भी किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 28 सितंबर से आंदोलन चल रहे आंदोलन को एक महीने का समय बीत गया है, लेकिन मांग जस की तस है। जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगाइस मौके पर लीला आर्या, राहिला तबस्सुम, नीमा गोस्वामी, मुन्नी आर्या, किरन साह, कमला देवी, बसंती देवी, खष्टी देवी, जया जोशी आदि मौजूद रहे।
Recent Posts
- बागेश्वर:- मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिला अधिकारी द्वारा घोषित किया गया अवकाश
- बागेश्वर -सड़क निर्माण में वन विभाग की भूमि सम्बन्धी अड़चनों का त्वरित हो निस्तारण – डीएम आशीष भटगई
- अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय भत्रौजखान में अध्ययनरत छात्रा भावना ने पाया प्रतिष्ठित देवभूमि उद्यमिता योजना राज्य स्तरीय स्टार्टअप सीड फंड
- बागेश्वर: – कपकोट में नंदा-सुनंदा मूर्ति विसर्जन के साथ ही स्यौपाती महोत्सव सम्पन्न
- Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में हुआ हिमपात……..जानिए मौसम का मिजाज