Amlore – चिराग सेन ने यूएई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीता

44वीं आईएससी अपैक्स यूएई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में अल्मोड़ा के चिराग सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल में स्वर्ण पदक जीत लिया| सभी क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए चिराग के उज्जवल भविष्य की कामना की है| यह प्रतियोगिता 12 नवंबर से 14 नवंबर तक दुबई में आयोजित हुई|

दुबई में हुई इस प्रतियोगिता में चिराग ने फाइनल में मलेशिया के लो यू कोंग को 21-18, 18-21 व 21-13 से हराकर शानदार प्रदर्शन करके एकल खिताब अपने नाम किया जबकि सेमीफाइनल में चिराग सेन ने भारत के ही अभिषेक यलिगार को सीधे सेंटो में 21-15, 21-16 से हराया| क्वार्टर फाइनल में चिराग में भारत के हेमंथा मंजुनाथ को भी सीधे सेंटो में 15-10 व 15-11 से हराकर यूएई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीता|

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल आदि लोगों ने चिराग व उनके पिता कोच डीके सेन और माता निर्मला सेन को उनके पुत्र की इस उपलब्धि पर बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|