अमेरिका के टेक्सास प्रांत की निवासी येवेट क्लेयर रोजर की उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र के अस्पताल में संदिग्ध मौत हो गई है। रोजर उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी मीनाक्षी बजेठा के घर में इन दिनों रह रही थी। बताया जा रहा है कि रोजर काफी धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी उसने उत्तराखंड में कैंची धाम, अल्मोड़ा की जागेश्वर धाम कई अन्य मंदिरों की यात्रा कर रखी है। तथा वे पूजा पाठ में अपना ज्यादा समय व्यतीत करती थी। अमेरिकी मूल के होने के बाद भी वे उत्तराखंड की संस्कृति में ढली हुई महिला थी।
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि अचानक से रोजर की तबीयत खराब हो गई तथा मीनाक्षी बजेठा उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में ले आई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तथा बड़े अधिकारियों को भी दी गई। रोजर की एक बेटी भी है जो अमेरिका में रह रही है लेकिन शायद कोर्ट के नियम रोजर की बेटी को उनका चेहरा आखरी बार नहीं देखने देंगे। रोजर की बेटी के पास इंडिया का वीजा तो है मगर अमेरिका में अभी भी कोविड के नियम काफी सख्त है। जिस कारण रोजर की बेटी को इंडिया आने में काफी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है इसके लिए शासन प्रशासन की तरफ से कोशिश की जा रही है मगर रोजर की बेटी का उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनसे मिलना असंभव सा लग रहा है।