22 नवंबर – जाने आज का दिन क्यों है खास

1808- दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्‍थापक थॉमस कुक का जन्‍म|

1830- अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्‍मीबाई की सेना की मुख्‍य सदस्‍य झलकारी बाई का जन्‍म|

1986- ब्‍लेड रनर ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस का जन्‍म.|

1963- अमेरिका के 35वें राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्‍या|

1968- मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली|

1997- डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं|

2000 – पाकिस्तान और ईरान पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया|

2005 – एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं|

1830 – अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्‍मीबाई की सेना की मुख्‍य सदस्‍य झलकारी बाई का जन्‍म हुआ था|

1990 – ब्रितानी प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर को दूसरी बार पार्टी नेता बनने के चुनाव में कैबिनेट ने समर्थन देने से इनकार कर दिया. इस तरह थैचर को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा|