प्राप्तांक का योग गलत मिलने पर अल्मोड़ा की शिक्षिका बर्खास्त, दो अन्य पर भी सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी| बीते दिवस शिक्षा विभाग ने नैनीताल जिले में अलग-अलग आरोपों में 2 सहायक अध्यापकों और एक प्रवक्ता पर सख्त कार्यवाही की| एक और विभाग में जहां एक सहायक अध्यापिका को बर्खास्त कर दिया, वहीं दूसरी शिक्षिका को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया|
बताते चलें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेल रोड, हल्द्वानी में तैनात अल्मोड़ा के तिलकपुर निवासी सहायक अध्यापिका भावना छम्वाल के प्राप्तांक का योग गलत मिलने पर तय जांच प्रक्रिया के बाद बर्खास्त कर दिया गया| डीईओ बेसिक एचबी चंद ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल बद्रीपुरा की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका कांति भट्ट को भोजन माता को मानदेय न देने, मिड डे मील न बनने पर निलंबित किया गया| वहीं तीसरा आरोपी धारी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पुटगांव के अंग्रेजी प्रवक्ता को विद्यालय की 12वीं की छात्रा को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजना भारी पड़ गया| छात्रा ने इसकी जानकारी स्कूल में गठित यौन उत्पीड़न समिति को दी| जिसके बाद बीईओ धारी की संस्तुति पर सीईओ ने आरोपी शिक्षक को इस विद्यालय से हटाकर धारी बीईओ के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है|