अल्मोड़ा। जिले में पुलिस लगातार अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है इसके बावजूद भी आरोपित तस्कर अलग-अलग तरीके अपनाकर नशे की सप्लाई कर रहे हैं। बता दे कि धौलछीना में आटा चक्की की आड़ में आरोपित शराब बेच रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसआई गोकुल प्रसाद के अनुसार टीम धौलछीना बाजार से शेराघाट जाने वाली सड़क पर गश्त कर रही थी इसी दौरान खाकरी निवासी किशन सिंह की आटा चक्की की दुकान की तलाशी ली गई। दुकान से 72 पव्वे शराब के बरामद हुए इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।