अल्मोड़ा – चौघानपाटा के पास जली ट्रांसफार्मर की केबल

अल्मोड़ा में बढ़ती ठंड के चलते लाइनों में फाल्ट की समस्या भी बढ़ चुकी है| ट्रांसफार्मर कि केबल जलने के कारण चौघानपाटा के आसपास लगभग 1 घंटे तक बिजली गुम रही| ठंड में बिजली जाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा|

गुरुवार की सुबह चौघानपाटा पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास ट्रांसफार्मर की केबल में अचानक आग लग गई| जिस कारण आसपास के क्षेत्रों में करीब घंटे भर बत्ती गुल रही| सूचना मिलने के बाद ऊर्जा निगम कर्मचारि वहां पहुंचे और लाइन में आए फाल्ट को सही करके बिजली आपूर्ति बहाल की| जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली|
ऊर्जा निगम विभाग के अवर अभियंता मनोरंजन वर्मा ने कहा कि इन दिनों ठंड बढ़ने के कारण बिजली पर लोड बढ़ गया है जिस कारण केबल जल गई|