
अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों बाघ का आतंक छाया हुआ है। बता दे कि जागेश्वर और बिनसर के बाद अब सोमेश्वर व रानीखेत से सल्ट क्षेत्र तक बाघ ने दहशत मचानी शुरू कर दी है।
बता दे कि बिनसर में डीएफओ के वाहन के आगे से निकाला बाघ वही है जो रविवार को जागेश्वर के शौकियाथल में ग्रामीणों ने देखा था। बिनसर समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और आज से पहले इस क्षेत्र में बाघ नहीं दिखे ऐसे में वन विभाग का दावा है कि यह बाघ रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क से यहां पहुंचा है तथा अब वापस कॉर्बेट की ओर रुख कर रहा है। क्षेत्र में बाघ दिखाई देने के बाद वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के वैज्ञानिकों का कहना है कि भोजन और आवास की तलाश में बाघ मैदान से ऊंचे पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं। एक बाघ को रहने के लिए 20 किलोमीटर तक का क्षेत्रफल चाहिए लेकिन नेशनल पार्क और इससे सटे जंगलों में एक बाघ को 5 किलोमीटर का इलाका ही मिल पा रहा है। जगह की कमी के कारण बाघों में आपसी संघर्ष, मानव- वन्य जीव संघर्ष भी बढ़ता जा रहा है इसलिए बाघ पहाड़ का रुख कर रहे हैं।
