अल्मोड़ा नगर में कल सोमवार को पटाखों की दुकान को लेकर विवाद हो गया |प्रशासन के अनुसार व्यापारियों को पटाखों की दुकान हेतु जारी लाइसेंस में जीआईसी मैदान की अनुमति दी गई थी परंतु व्यापारियों ने सड़क के किनारे ही पटाखों की दुकान लगा दी, जिस कारण प्रशासन और व्यापारियों में विवाद हो गया| व्यापारियों का कहना था कि वह पिछले कई सालों से यहीं पर दुकान लगाते आ रहे हैं| प्रशासन ने इन दुकानों को जीआईसी मैदान में जाने को कहा जिस कारण व्यापारियों ने उनका विरोध किया|
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान व सीओ राजेंद्र सिंह रौतेला उसी वक्त वहां पहुंचे |उनके साथ ही व्यापारियों की बहस हुई दोनों अधिकारियों ने भी दुकानों को जीआईसी मैदान में शिफ्ट करने को कहा| दूसरी ओर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह भी वहां पहुंच गए, उन्होंने कहा कि पालिका की दुकानों के लिए सभी लाइसेंस धारियों से टैक्स ले लिया गया है| उन्होंने कहा इस बार दुकाने यही लगाने की अनुमति दी जाए|