1 नवंबर 2021 को सोमवार के दिन चैंपियन लींग का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी अल्मोड़ा द्वारा किया गया।
इस लीग के माध्यम से आने वाले दिनों में क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी चैंपियन लीग के उद्घाटन के दौरान मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी व भट्ट क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला भी हुआ, जिसमें मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने नाम शानदार जीत दर्ज की मैदान में पहले बल्लेबाजी करने भट्ट क्रिकेट टीम उतरी व 21 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी के जवाब में मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के साथ अपना लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज कर ली।
इस कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष अजीत कार्की द्वारा किया गया। तथा इस उपलक्ष्य पर समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, बीएस मनकोटी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, विनीत बिष्ट, गोपाल खोलिया, संस्थापक कैलाश मेहरा, सहसंयोजक आबिद अली, संजय वर्मा, सौरभ वर्मा देवेंद्र कनवाल, हीरा कनवाल आदि उपस्थित थे।