Almora – जिले में चार प्रमुख स्थलों पर होगी रेंडम सेंपलिग, यहां देखें स्थानों के नाम

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के चार प्रमुख स्थलों पर रेंडम कोरोना टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी|
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की| जिलाधिकारी ने कहा सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए| मोहान, मोतियापाथर, लोधिया, भुजान पर सैंपलिंग करने के लिए टीम गठन करने का निर्देश दिया| साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिए|

जिलाधिकारी ने आम जनता से भी कोरोना के नए वायरस से सावधान रहने को कहा| लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा| साथ ही डीएम ने चिकित्सा अधिकारियों व उप जिलाधिकारीयों को संभावित तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक तैयारियां व उपकरणों का निरीक्षण करने को कहा| ओपीडी में बुखार के मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश भी दिया गया| साथ ही वैक्सीनेशन में भी गति लाने के निर्देश दिए गए|