अल्मोड़ा: एडम्स-शिशु मंदिर तिराहे के पास पड़ा मिट्टी का ढेर हटा, स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को मिली राहत,पार्षद श्याम ने की आमजन से यह अपील

अल्मोड़ा। नगर निगम क्षेत्र के त्रिपुरा सुंदरी वार्ड में एडम्स-शिशु मंदिर तिराहे के पास लंबे समय से रास्ते के किनारे पड़ा मिट्टी का ढेर स्कूली बच्चों और आम जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। यह मार्ग नगर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों—एडम्स, विवेकानंद, और शिशु मंदिर सहित दर्जनों स्कूलों के सैकड़ों बच्चों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है।

रास्ते के किनारे मिट्टी जमा होने से बढ़ रही थी परेशानियां

इस मिट्टी के ढेर के कारण राहगीरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। विशेष रूप से बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती थी, जब मिट्टी पानी के संपर्क में आकर कीचड़ में तब्दील हो जाती थी, जिससे सड़क पर फिसलन और गंदगी बढ़ जाती थी। इससे न केवल स्कूली बच्चों, बल्कि स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को भी दिक्कतें हो रही थीं।

पार्षद श्याम पांडे के संज्ञान में आई समस्या

स्थानीय नागरिकों ने जब इस समस्या को त्रिपुरा सुंदरी वार्ड के पार्षद श्याम पांडे के संज्ञान में लाया, तो उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर मौके पर सफाई कर्मचारियों की एक टीम भेजी।

नगर निगम ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी हटाई

आज नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और इस मिट्टी को हटाने का कार्य किया। पूरी मिट्टी को वाहनों द्वारा वहां से हटाकर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। इसके बाद सड़क की सफाई भी करवाई गई, जिससे आम जनता और स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली।

स्थानीय लोगों ने जताया आभार

मिट्टी हटाने के इस कार्य के बाद स्थानीय निवासियों ने पार्षद श्याम पांडे और नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि इस समस्या के समाधान से न केवल रास्ता साफ-सुथरा हुआ, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो गई है।

पार्षद श्याम पांडे की अपील

इस अवसर पर पार्षद श्याम पांडे ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सड़कों और रास्तों के किनारे इस तरह से मिट्टी या मलबा जमा न करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे गंदगी और कूड़े-कचरे को सड़कों या नालियों में न डालें, बल्कि नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई उचित व्यवस्था के तहत उसका निस्तारण करें।

नगर निगम की तत्परता से बढ़ी लोगों की उम्मीद

नगर निगम द्वारा त्वरित कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि भविष्य में भी इस तरह की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। साथ ही, पार्षद द्वारा स्वच्छता और सफाई को लेकर की गई अपील का लोगों ने समर्थन किया और संकल्प लिया कि वे नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करेंगे।