अल्मोड़ा में लगने वाली संडे मार्केट में अब केवल पूर्व से पंजीकृत और सप्ताह में 6 दिन फड़ लगाने वाले व्यापारी ही अपनी दुकानें लगा पाएंगे व्यापार मंडल के इस फैसले का रजिस्टर्ड फड़ व्यापारियों ने स्वागत किया है, जिले में लगने वाली संडे मार्केट में बाहरी और गैर पंजीकृत लोगों को फड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी यह फैसला नगर व्यापार मंडल की ओर से लिया गया था।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह ने कहा कि नगर में संडे मार्केट में लग रही बाहर की फडो़ का नगर व्यापार मंडल निरीक्षण करेगा, जो व्यवसाई सप्ताह में 6 दिन फड़ लगाते हैं केवल उन्हें ही रविवार को फड़ लगाने की अनुमति होगी।।