अल्मोड़ा:- पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग……. प्रभावित है 30 हजार से अधिक की आबादी

अल्मोड़ा। जिले में लोग पेयजल के लिए परेशान है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण जगह-जगह पर पानी के नल टूट गए हैं और ऐसे में पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

जिले के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां से लोग मजबूरन प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढो रहे हैं। बारिश के बाद जिले की अधिकतर पेयजल योजना को नुकसान पहुंचा है सल्ट, स्याल्दे , लमगड़ा, में बारिश के कारण पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है और अब जिले में पानी की समस्या पैदा हो गई है। पानी की आपूर्ति न होने के कारण 30000 से भी अधिक की आबादी परेशानियों का सामना कर रही है। सल्ट विकासखंड में पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोग परेशान हैं वही हवालबाग विकासखंड के देवली, फड़का, सिमकुड़ी के ग्रामीण पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में घास खटाई का सीजन चल रहा है और महिलाएं काफी परेशान है कि वह अपने खेतों की घास काटे या फिर पानी जुटाए। लगभग 30000 से अधिक की आबादी इन दिनों पेयजल न मिलने की समस्या से परेशान है।