अल्मोड़ा:- जिले के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरल सर्जन ना होने के चलते परेशानियां उठा रहे हैं मरीज

अल्मोड़ा। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में जनरल सर्जन नहीं है जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यहां पर जनरल सर्जन का पद रिक्त चल रहा है और मरीजों को रानीखेत के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मरीज सर्जरी के लिए 80 किलोमीटर दूर सर्जरी के लिए जा रहे हैं और भीड़ होने के कारण कई बार तो उनका नंबर भी नहीं आ पा रहा है। रानीखेत में भी नंबर ना आने के चलते उन्हें रामनगर का रुख करना पड़ता है ऐसे में देघाट में स्वास्थ्य केंद्र तो है मगर मरीजों को वहां पर सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कई गांवो के लोग यहां उपचार के लिए आते हैं लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण उन्हें निराश होना पड़ता है। यहां पर जनरल सर्जन का पद स्वीकृत है लेकिन लंबे समय से रिक्त है जिस कारण सर्जरी नहीं हो पा रही है और मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।