अल्मोड़ा:- चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार….. दूसरा फरार

जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ फिर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने 1 किलो चरस के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है और जो आरोपी फरार हुआ है उसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने करबला के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो लोगों को स्कूटी लाते हुए देखा गया। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास कर रहे थे मगर कुछ दूरी पर एक आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया जबकि दूसरा चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपित की पहचान हरिश चंद्र जोशी निवासी ग्राम टानी धामस अल्मोड़ा के रूप में हुई है।