Almora- विश्व उद्यमिता दिवस पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में व्यवसाय को लेकर किया गया विचार- विमर्श…… पढ़े पूरी खबर

विश्व उद्यमिता दिवस पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग एवं दृश्यकला संकाय में विषय विशेषज्ञों प्रो० शेखर चन्द्र जोशी विभागध्यक्ष चित्रकला विभाग एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा, डॉ ० संजीव आर्या वरिष्ठ प्राध्यापक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा और विद्यार्थियों बीच परिचर्चा हुई। प्रो० जोशी ने कहा कि किसी भी व्यवसाय को करने के लिए धैर्य, मेहनत, और लगन की आवश्यकता होती है और किसी व्यवसाय के आगे बढ़ने से रोजगार में वृद्धि होती है। बढ़ते हुए उद्योग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते है।


वही परिचर्चा पर प्रकाश डालते हुए डा० संजीव आर्या ने उद्योग के अर्थ और महत्व को समझाया तथा अनेक उद्योगपतियों ने बहुत संघर्ष के बाद अपने उद्योग को किस प्रकार बढ़ाया उसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में चित्रकला विभाग और अतिथि व्याख्याता रमेश चन्द्र मौर्य, चंदन आर्या, शोधार्थी सुरभि शर्मा, हितेश कुमार , योगेश सिंह डसीला, समस्त चित्रकला विभाग एवं दृश्यकला संकाय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।