अल्मोड़ा:- मजदूर दिवस के उपलक्ष में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अधिकार मित्रों ने दिखाया नुक्कड़ नाटक

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 01/05/2025 को मजदूर दिवस के उपलक्ष पर अधिकार मित्रो द्वारा बेस कैंपस अल्मोड़ा में मजदूरों के मध्य शिविर व नुक्कड नाटक दिखाया गया। वहां श्रमिकों को स्वस्थ्य सेवा और दवा से संबंधित उनके अधिकारों की जानकारी दी गई व एक्सपायरी दवाईयो व खाद्य पदार्थों दुष्प्रभाव, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया आगामी 10/05/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत व सुरक्षित दवा : सुरक्षित जीवन के पंफ्लेट वितरित किये गये। अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल पंकज भगत प्रियंका बहुगुणा सुनीता रानी उपस्थित रहे।