
अल्मोड़ा। जिले के द्वाराहाट में नगर पंचायत की टीम ने दुकानों में औचक छापा मारते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की है। चेकिंग के दौरान कुछ दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई। इस दौरान 14 दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। चेकिंग में टीम ने 9.400 किलो पॉलीथिन और डिस्पोजल सामग्री जब्त कर ली है और 14 दुकानदारों से ₹3700 की धनराशि भी जुर्माने के तौर पर वसूल की है तथा उन्हें भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई है।
