अल्मोड़ा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को भैंसियाछाना में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
इसमें मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल रहे जिन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का विकास इंजन है और उत्तराखंड को पिछले 9 साल में 1.90 लाख करोड़ का फंड ,2004 से 2014 के दौरान उत्तराखंड को मिले कोष का यह 3.5 गुना है। बता दे कि राज्य में 2673 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है और वही 6.8 लाख से अधिक बालिकाओं के खाते खुले हैं जो की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुले हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ भी 4.5 लाख महिलाओं को मिला है वही 958 से अधिक आदिवासी छात्रों को एकलव्य विद्यालय में शिक्षा मिली है तथा जल जीवन मिशन के तहत 12 लाख से अधिक परिवारों को नल से जल मिला है। उसके अलावा विद्युतीकृत ग्रामों का विकास हुआ है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तराखंड के कई निवासियों को आवास का लाभ भी प्राप्त हुआ है। वही मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह रावत ने सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों से आग्रह किया कि आधार व किसान सम्मन निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने और इसकी चिंता करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी तारा मेहरा द्वारा किया गया। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष भैंसियाछाना मंगल रावत, जिला मीडिया राजेंद्र बिष्ट महामंत्री शंकर कुमैया, दीवान सिंह मेहता आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।