उत्तराखंड राज्य में अक्सर साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि जागरूकता अभियान के बाद भी साइबर ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं। एक ऐसा ही मामला पंतनगर से सामने आया है।
मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों से 2.62 लाख की ठगी कर ली गई है ।आरोपित ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और पीड़ित से पैसे ठग लिए। मुखानी थाने के पीलीकोठी संजय विहार निवासी विनोद सिंह धामी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह टाटा मोटर्स कंपनी पंतनगर में कार्यरत है और उसने कुछ महीने पहले आईसीआईसी बैंक का क्रेडिट कार्ड नंबर लिया था 22 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया तथा ठग ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि क्रेडिट कार्ड का चार्ज बना है इसके बाद व्हाट्सएप पर फोन किया व प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा इस पर उन्होंने एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया और युवक के बताए अनुसार क्रेडिट कार्ड की ऐप लॉग इन कर कार्ड का नंबर जन्मतिथि, व सीवीवी नंबर डाल दिया तथा क्रेडिट कार्ड से इसके तुरंत बाद 1.12 लाख रुपये कट गए इसके बाद सैलरी खाता एचडीएफसी बैंक शाखा रुद्रपुर से भी 1.50 लाख रुपए कट गए। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।