
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 70 परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन बांटे गए हैं।
बता दे कि गैस एजेंसी सोमेश्वर के तत्वाधान में गैस गोदाम बैगनिया में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के प्रतिनिधि भुवन जोशी ने 77 परिवारों को उज्जवला गैस के सिलेंडर बांटे और कहा कि जिन परिवार वालों को अभी तक रसोई गैस उपलब्ध नहीं हुई थी उन्हें स्वीकृत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं और भाजपा सरकार गरीबों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कई योजनाएं संचालित कर रही हैं जिनमें से उज्जवला गैस कनेक्शन भी एक है। बता दें कि गैस कनेक्शन मिलने के बाद लाभार्थियों ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य तथा भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब परिवारों के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन योजना चलाई गई थी इस योजना के तहत करें परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है इस मौके पर गैस एजेंसी के प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद मेहरा, भूपाल मेहरा आदि मौजूद रहे।
