Almora – एसएसजे परिसर में अंतर महाविद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ

एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा के क्रीडा विभाग में कल अंतर महाविद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ| यहां पहले दिन महिला और पुरुष दोनों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई|

पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव व मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया| प्रतियोगिता में 51-54 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ के गगन गिरी ने जीत हासिल की तो वही 54-57 किलो भार वर्ग में बागेश्वर की तनुज कुमार की जीत हुई| अन्य मुकाबलों में पिथौरागढ़ के करण लोहनी ने 57-60 भार वर्ग, 50-52 भार वर्ग में पिथौरागढ़ की मोनिका और नेहा ने जीत हासिल की|


विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं प्रतियोगिता के संयोजक लियाकत अली ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार बॉक्सिंग प्रतियोगिता होना हमारे लिए गर्व का क्षण है|