अल्मोड़ा। द्वाराहाट क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षकों द्वारा बैठक की गई जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उपार्जित अवकाश मिलने चाहिए, तथा नियुक्त शिक्षकों का विनियमितीकरण होना चाहिए, मानदेय प्राप्त शिक्षकों की नियुक्ति, तथा मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाना चाहिए। बैठक के दौरान शिक्षकों ने अपनी इन मांगों को रखा शिक्षकों ने अपने इस बैठक में सरकार के खिलाफ काफी रोष दिखाया। तथा उनका कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 4 दिसंबर 2021 को वे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षकों की यह बैठक सुराईखेत इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता मोहन चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में हुई उसने उन्होंने कहा कि कोविड-19 के काल में जिन शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी की है तथा जिन्होंने मूल्यांकन कार्य किया है उन्हें उपार्जित अवकाश मिलना चाहिए। उनका कहना है कि स्कूलों के प्रधानाचार्य कह रहे है, कि यदि मुख्य शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र मिलता है तो ही वे अध्यापकों को उपार्जित अवकाश देंगे। इसी कारण शिक्षक काफी गुस्से में है। शिक्षकों की इस बैठक में शाखा अध्यक्ष के एन जोशी, धीरज कुमार जोशी, शुभम उनियाल, गणेश खुल्बे, हरी कृष्ण आर्य, शेखर पुजारी, आदि शामिल हुए।