अल्मोड़ा यहां राजकीय महाविद्यालय मासी में आज 30 नवंबर 2021 को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री सुंदरलाल सामाजिक कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री हरीश उपाध्याय विधायक प्रतिनिधि द्वाराहाट ने प्रतिभाग किया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी ने अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम से समारोह की शुरुआत की।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिनेता और भारती को प्रथम किरण और पूजा फुलारा को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, 100 मीटर दौड़ में गीतांजलि प्रथम हिमानी एवं विनीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में नेहा बंगारी निशा और दीपा को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
400 मीटर दौड़ में निशान नेहा और भावना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।