भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने बाली इंडोनेशिया में आयोजित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के पिछले मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई लेकिन सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा मगर इसके बावजूद भी सेमीफाइनल में पहुंचने पर लक्ष्य सेन को 22 लाख रुपए की इनामी धनराशि मिली।
लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मूल निवासी हैं उनके पिता डीके सेन भी खेल जगत से ही ताल्लुक रखते हैं। वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लक्ष्य को 21-13 व 21- 11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना दुनिया के नंबर वन डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सन से हुआ मैच के दौरान लक्ष्य सेन ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों लोगों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ दी और वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को हारने के बाद भी उन्होंने 22 लाख रुपए की बड़ी इनामी धनराशि जीत ली। उनकी इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत उत्तराखंड व देश के कई खेल प्रेमियों ने लक्ष्य को बधाई दी।