अल्मोड़ा। चुनाव के लिए कुछ ही समय बाकी रह गया है और ऐसे में अब चुनाव प्रचार भी बंद हो चुका है। बता दे कि सभी प्रत्याशियों के चुनाव के खर्च का ब्यौरा सामने आ चुका है।
अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के चुनावी खर्च का ब्यौरा भी सामने आया है। बता दे कि उन्होंने इस बार चुनाव प्रचार के दौरान 76 लाख 98 हजार 843 रुपए खर्च किए हैं और इस चुनावी खर्च के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा दूसरे नंबर पर हैं। बीते बुधवार की शाम 5:00 बजे के बाद से चुनाव प्रचार थम चुका है और इसके साथ ही प्रत्याशियों के खर्च के संबंध में अंतिम बैठक भी हुई। इस दौरान खर्च करने के मामले में सबसे पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा रहे और दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने 51 लाख 76 हजार 957 रुपए चुनाव के दौरान खर्च किए हैं। वही पीपीआईडी के प्रत्याशी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने 3,44,050 रुपए खर्च किए हैं और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरण आर्य ने 209420 रुपए खर्च किए हैं।