
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा़ श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक-26 /11/2025 को “संविधान दिवस” के अवसर पर अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नाई व डा० लीलाधर भट्ट श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियाल गाँव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये गए। शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया। विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा संविधान दिवस पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए एवं स्लोगन, निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा़ आयोजित किये गए व जागरूकता रैलियाँ भी निकाली गई।उपस्थित छात्र छात्राओं को शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्यों, बाल संरक्षण कानून, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012, बाल यौन दुर्व्यवहार के हानिकारक प्रभाव, उपचार व पुनर्वास, गुड टच बैड टच, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, चाईल्ड हैल्प लाइन नंबर- 1098, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 व आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई व पंपलेट वितरित किए गए।शिविर में अधिकार मित्र भी उपस्थित रहें।


