जिले में मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। सल्ट पुलिस ने 12.90 किलो से अधिक गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सल्ट थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने मरचूला बैरियर के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उप्र के हापुड़ निवासी आकाश जाटव की तलाशी ली। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो कट्टों में कुल 12.90 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा बेचने के लिए सराईखेत से काशीपुर ले जाने की फिराक में था। पूछताछ में खरीद फरोख्त में कुछ अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आ रहे हैं, जिसके लिए आगे की रणनीति बना कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गांजे की कीमत करीब 75 हजार रुपये आंक रही है। टीम में एसआई अवनीश कुमार, कांस्टेबल सुरेश चंद्र, मोहन सिंह, गुरमेज सिंह, संजू आदि रहे।
Recent Posts
- निकाय चुनाव अल्मोड़ा:- पहले राउंड में भाजपा ने बढ़ाई बढ़त…. इतने वोटो से आगे है अजय वर्मा
- निकाय चुनाव अल्मोड़ा:- सामने आए नतीजे…… जानिए किस वार्ड से किस प्रत्याशी ने मारी बाजी
- निकाय चुनाव:- अल्मोड़ा, शैलाखोला वार्ड से वंदना वर्मा ने हासिल की जीत
- Uttarakhand:- यूसीसी की दूसरी मॉक ड्रिल समाप्त….. जन सेवा केंद्रों पर किया गया अभ्यास
- बागेश्वर – जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगई ने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कक्ष व मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण