जिले में मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। सल्ट पुलिस ने 12.90 किलो से अधिक गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सल्ट थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने मरचूला बैरियर के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उप्र के हापुड़ निवासी आकाश जाटव की तलाशी ली। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो कट्टों में कुल 12.90 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा बेचने के लिए सराईखेत से काशीपुर ले जाने की फिराक में था। पूछताछ में खरीद फरोख्त में कुछ अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आ रहे हैं, जिसके लिए आगे की रणनीति बना कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गांजे की कीमत करीब 75 हजार रुपये आंक रही है। टीम में एसआई अवनीश कुमार, कांस्टेबल सुरेश चंद्र, मोहन सिंह, गुरमेज सिंह, संजू आदि रहे।
Recent Posts
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग
- Uttarakhand:- मौसम ने बदली करवट……बारिश के साथ-साथ इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
- Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भोजन