Almora – वीडियो चित्रों के माध्यम से दिव्यांगों की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि को दिखाया गया

सिविल लगाकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया| लगभग दो दर्जन दिव्यांग बच्चों का देहरादून से पहुंची दिव्यांग स्पेशल एजुकेटर सदस्यों की टीम ने परीक्षण किया और विभिन्न उपकरणों व चिकित्सा सुविधा देने को चयनित किया| आज आयोजित शिविर में वीडियो चित्र के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगों की उपलब्धि को दिखाया गया| साथ ही सरकार की ओर से दिव्यांगों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं को भी गिनाया| शिविर में यह भी कहा गया कि विकलांग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं| शिविर में पहुंचे विभिन्न ग्राम पंचायतों के लगभग दो दर्जन दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया|

उपकरण वितरित अगले शिविर में किए जाएंगे जबकि स्वास्थ्य सुविधा विभिन्न चिकित्सालयों में निशुल्क दी जाएगी| इस शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, देहरादून से पहुंची स्पेशल एजुकेटर लक्ष्मी जोशी शर्मा, कोऑर्डिनेटर गंगा, शिक्षक राजीव मासीवाल, कैलाश चंद्र तिवारी सहित दिव्यांग और उनके साथ उनके परिजन मौजूद रहे|