
देश में पांच चुनावी राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब आज यानी कि 14 मार्च 2022 को सोमवार के दिल से संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जो कि 8 अप्रैल 2022 तक चलने वाला है। बता दे कि कोविड की हालत में सुधार के बाद अब संसद में 11:00 बजे से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही साथ- साथ ही चलेगी। बता दें कि बीते 1 फरवरी को बजट सत्र का पहला चरण शुरू हुआ था। तथा आज के इस बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जम्मू- कश्मीर के लिए बजट पेश किया जाएगा।व सरकार को विपक्षी इस बार यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, बेरोजगारी, महंगाई, कामगार, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दरों में कमी समेत कई मुद्दों को लेकर घेरेंगे।

