Uttarakhand corona update- राज्य में संक्रमण से मौतों के आंकड़ों में फिर हुआ इजाफा……. जानिए 24 घंटे के अंदर क्या रहे आंकड़े

उत्तराखंड राज्य में भी देश के बाकी हिस्सों की तरह कोरोना महामारी के बीच अब मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना महामारी के कारण 10 लोगों ने दम तोड़ा है। हालांकि कोरोना के नए मामलों में कुछ गिरावट दर्ज हुई है। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 2081 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी दौरान 24 घंटे के अंदर 10 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है और राज्य में कोरोना संक्रमण दर 7.56% दर्ज की गई है।


बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 27,529 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 25,448 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और बाकी पॉजिटिव आई। वही इस संक्रमण से 24 घंटे के अंदर 3295 मरीजों ने रिकवरी कर ली है। राज्य में सबसे अधिक मरीज 761 देहरादून से सामने आए हैं। तथा इसके अलावा हरिद्वार से 206, अल्मोड़ा से 209, नैनीताल से 150, रुद्रप्रयाग से 142, उधम सिंह नगर से 119, बागेश्वर से 106, चमोली से106, पिथौरागढ़ में 89, पौड़ी से 88, टिहरी से 65, चंपावत से 26, और उत्तरकाशी से 14 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।