भाजपा को बड़ी सफलता :- पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट की घरवापसी

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जहां एक और भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी की है तो वही निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़े पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट को वापस अपने खेमे में मिलाकर बड़ी सफलता भी हासिल की है, भाजपा के इन दोनों कदमों को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जाना स्पष्ट है, माना जा रहा है कि इन दोनों बढ़त का फायदा भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर देखने को मिलेगा।


आज होटल जीवन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए मनोज बिष्ट ने कहा कि वे सभी मिलकर के कैलाश शर्मा जी को अल्मोड़ा के विधायक के तौर पर देखना चाहते हैं और इसके लिए संकल्पित होकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में होटल जीवन पैलेस अल्मोड़ा में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी और पश्चिम बंगाल सांसद लॉकेट चटर्जी, प्रदेश मंत्री भाजपा श्री पुष्कर सिंह काला, पूर्व दायित्व धारी केदार जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दायित्व धारी गोविंद पिलखवाल, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री ललित लटवाल, भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा की उपस्थिति रही।