कांग्रेस को बड़ा झटका :- पूर्व ब्लाक प्रमुख बनोला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खेमे में बड़ी सेंधमारी की है, भैंसिया छाना ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला समेत उनके सैकड़ों समर्थक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

होटल जीवन पैलेस अल्मोड़ा में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी और पश्चिम बंगाल सांसद लॉकेट चटर्जी, प्रदेश मंत्री भाजपा श्री पुष्कर सिंह काला, पूर्व दायित्व धारी केदार जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दायित्व धारी गोविंद पिलखवाल, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री ललित लटवाल, भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा की उपस्थिति रही जिसमें सभा को संबोधित करते हुए हरीश बनोला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब भी कई कार्यकर्ता दबे कुचले बैठे हुए जो बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे उन्होंने कहा कि हम सभी संकल्प ले रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अल्मोड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश शर्मा को 10 हजार से अधिक वोटों से जीता कर विधानसभा भेजें।

इस सदस्यता के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है पिछले चुनाव में भाजपा 5000 से अधिक वोटों से विधानसभा चुनाव जीती थी जिसके बाद अब यह आंकड़ा बढ़ेगा, भाजपा पूरी तरह से इसी तैयारी में जुटी हुई है।