
Almora। यहां मुख्य पोस्ट ऑफिस के निकट स्थित pizza wok cafe अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष प्रकार का ऑफर लेकर के आया है, सोमवार को यदि आप pizza order करने का प्लान बना रहे हैं तो इस प्रतिष्ठान में आपके लिए एक विशेष ऑफर है।
यहां प्रत्येक सोमवार को मीडियम पिज़्ज़ा के साथ मीडियम पिज़्ज़ा जबकि लार्ज पिज़्ज़ा के साथ लार्ज पिज़्ज़ा बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है।
यदि आप भी इस प्रकार के अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो कैसे आप को निशुल्क होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराता है जिसके लिए आप 8979522709 पर कॉल कर सकते हैं
