पिथरागढ़- देवर ने भाभी को गर्भवती करने के बाद की हत्या…….. 4 महीने बाद आरोपी हुआ है गिरफ्तार

पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 29 सितंबर 2021 से गंगोलीहाट के डूंमरी की रहने वाली शीला देवी लापता थी जिसके बाद शीला देवी के पति दीवान सिंह ने राजस्व पुलिस में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने कई समय तक शीला देवी को ढूंढा मगर उसका कोई भी पता नहीं चल पाया।

तथा यह मामला गंगोलीहाट पुलिस को जांच करने के लिए सौंप दिया गया तथा मामले की जांच करने के दौरान पुलिस को शीला देवी के देवर बबूल पर शक हुआ और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया पुलिस ने काफी सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद बबूल ने सारा सच उगल दिया। अपने बयान में बबूल ने कहा कि उसका और उसकी भाभी शीला देवी का अवैध संबंध था जिसके चलते शीला देवी गर्भवती भी हो गई और जब बबूल ने शीला देवी को बच्चा गिराने के लिए कहा तो शीला देवी उसके साथ रहने के लिए उस पर दबाव बनाने लग गई जोकि बबूल बिल्कुल भी नहीं चाहता था। इसलिए उसने शीला देवी को जान से मारने की योजना बनाई और अपनी योजना के तहत 29 सितंबर को शीला देवी को उसने पिथौरागड़ बुलाया और गुरना मंदिर के पास वाली खाई में उसे धक्का दे दिया। दोषी के इस बयान के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां उन्हें शीला देवी का एक दुपट्टा बरामद हुआ। दोषी के जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने डुमरी निवासी बबूल को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही हैं।