
अल्मोड़ा। जिले में पिछले कई दिनों से चालकों की न्यूनता के कारण रोडवेज बसों के पहिए जाम रह रहे हैं जिससे यात्रियों को यात्रा करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आज दिनांक 29 जनवरी 2022 को भी अल्मोड़ा से कई जगहों को रोडवेज बसें नहीं चली जिस कारण यात्रियों को टैक्सियों या निजी वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ी।
आज शनिवार के दिन अल्मोड़ा से कई रूटों पर बसें नहीं चली जिनमें अल्मोड़ा से अल्मोड़ा- धर्मघर, धर्मघर- दिल्ली, अल्मोड़ा- टनकपुर, बागेश्वर- देहरादून मार्गो पर बसों का संचालन नहीं हो पाया। और इन बसों का संचालन ना होने के कारण डिपो को एक ही दिन में हजारों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। और यहां यात्री भी लगातार बसों के नियमित संचालन की मांग कर रहे हैं।
