बागेश्वर – माजखेत में बहुउद्देशीय शिविर, 210 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

बागेश्वर । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के अंतर्गत शनिवार को न्याय पंचायत माजखेत के पंचायत भवन नामचेटाबगड़ में उप जिलाधिकारी कपकोट अनिल चन्याल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कपकोट विधायक सुरेश गड़िया एवं दर्जा प्राप्त मंत्री महेश्वर सिंह मेहरा ने प्रतिभाग कर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
शिविर में दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं। उप जिलाधिकारी ने प्राप्त 15 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि शेष शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। शिविर के माध्यम से कुल 210 लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मूल उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ लोगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाओं से संबंधित सेवाएँ तथा कृषि संबंधी सहायता उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply