बागेश्वर:- नीति आयोग की ‘संपूर्णता अभियान 2.0’ का कपकोट में शुभारंभ

बागेश्वर । नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी ब्लॉकों में समग्र विकास को गति देने हेतु संचालित ‘संपूर्णता अभियान 2.0’ का शुभारंभ शनिवार को आकांक्षी विकासखंड कपकोट में हुआ। मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
शुभारंभ अवसर पर अभियान के अंतर्गत निर्धारित संकेतकों में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ‘संपूर्णता अभियान 2.0’ के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं पशुपालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का उद्देश्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कपकोट जैसे पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में मूलभूत सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। इस अवसर‌ पर शिक्षा विभाग को विशेष निर्देश दिए गए कि निर्धारित संकेतकों में प्रगति सुनिश्चित की जाए, वहीं अन्य समस्त विभागों को भी संबंधित संकेतकों में निरंतर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
‘संपूर्णता अभियान 2.0’ का संचालन 28 जनवरी 2026 से 14 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा। इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
अभियान के अंतर्गत कुल 06 प्रमुख संकेतक निर्धारित किए गए हैं,
आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों में नियमित पूरक पोषण,आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की मापन दक्षता,कार्यशील शौचालय एवं पेयजल सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रतिशत, पर्याप्त बालिका शौचालय सुविधायुक्त विद्यालयों का प्रतिशत,टीकाकरण किए गए गोवंश पशुओं का प्रतिशत आदि शामिल हैं। इन सभी संकेतकों पर कपकोट ब्लॉक को संतृप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply