बागेश्वेर:- दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कृपाल सिंह शीला ने प्रस्तुत किया शोध आलेख

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान – बागेश्वर में दिनांक 28 व 29 जनवरी, 2026 को आयोजित “कला समेकित अधिगम : अवसर व चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में कृपाल सिंह शीला (स.अ.- विज्ञान) द्वारा ‘विज्ञान में कला समेकन’ पर अपना शोध आलेख प्रस्तुत किया गया। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में करीब 30 शोध पत्र/आलेख प्रस्तुत किये गये। द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय संगोष् के सफल आयोजन के लिए कृपाल सिंह शीला ने इस संगोष्ठी के समन्वयक ,सह- समन्वयक सहित समस्त डायट स्टाफ – बागेश्वर का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply