अल्मोड़ा:- संदिग्ध हालत में हुई दिव्यांग की मौत….. गांव में मिला शव

अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर तहसील से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर दिव्यांग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और उसका शव गांव में ही पड़ा हुआ मिला जिले के सोमेश्वर तहसील के रस्यारा गांव में दिव्यांग व्यक्ति की मौत से काफी हड़कंप मच गया और शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। जंगल जा रही महिलाओं को दीपक पांडे के घर के पास कूड़ेदान के समीप 43 वर्षीय कुंदन राम पड़ा हुआ मिला। महिलाओं ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया और लोगों ने उसे हिलाया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जानकारी के मुताबिक कुंदन राम 18 जनवरी से लापता था और अब उसका शव मिला है। मृतक कुंदन अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है।

Leave a Reply

Recent Posts