Uttarakhand:- बद्रीनाथ में अब सिंहद्वार से आगे नहीं ले जा पाएंगे मोबाइल….. लगा बैन

उत्तराखंड राज्य के बद्रीनाथ धाम में अब सिंहद्वार से आगे मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है इस संबंध में गढ़वाल आयुक्त द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रील और ब्लॉग बनाने के दौरान धार्मिक स्थलों पर आ रहे विवाद तथा मामलों को देखते हुए बैठक में गढ़वाल आयुक्त द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं और बद्रीनाथ धाम में सिंहद्वार से आगे मोबाइल फोन ले जाने पर बैन रहेगा इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है। अब तक शीतकालीन यात्रा में चार धामों के प्रवास स्थल में 27000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और शीतकालीन यात्रा का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है तथा इस संबंध में बैठक करते हुए गढ़वाल आयुक्त ने बद्रीनाथ धाम में मोबाइल ले जाने की अनुमति न देने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply