टीवी पत्रकार रवीश कुमार कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रसिद्ध टीवी पत्रकार रवीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए इस बात की जानकारी रवीश कुमार ने खुद अपने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी उन्होंने लिखा कि “ओमिक्रान की चपेट में आ गया हूँ तो इस हफ़्ते काम पर नहीं जा सकूँगा। मुझे पर्सनल तौर पर संदेश न भेजें। मैं अपना ध्यान रख रहा हूँ। बुख़ार से मन किचाईन है। उम्मीद है कल तक बुख़ार पिंड छोड़ेगा।”

देश में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का आंकड़ा वास्तव में चिंताजनक बनता जा रहा है, लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं हालांकि राहत की बात यह है कि देश में रिकवरी रेट कि दर भी काफी अच्छी बताई जा रही है